scorecardresearch
 

अब MP में पैर जमाने की तैयारी में AIMIM, अगले साल लड़ सकती है निकाय चुनाव

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अगले साल मध्यप्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार सकती है. हालांकि सभी नगरीय निकाय पर चुनावी बिगुल फूंकने की बजाय पार्टी इसकी शुरुआत चुनिंदा शहरों से करेगी. 

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही AIMIM
  • चुनिंदा शहरों में पार्टी करवा रही सर्वे
  • रतलाम, इंदौर, खरगोन और बुरहानपुर में सर्वे हो चुका है

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अगले साल मध्यप्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार सकती है. हालांकि सभी नगरीय निकाय पर चुनावी बिगुल फूंकने की बजाय पार्टी इसकी शुरुआत चुनिंदा शहरों से करेगी. 

'आजतक' से फोन पर बात करते हुए AIMIM के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नईम अंसारी ने कहा कि हैदराबाद से पार्टी के पर्यवेक्षक इन दिनों मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इंटरनल सर्वे कर रहे हैं. अभी तक रतलाम, इंदौर, खरगोन और बुरहानपुर में सर्वे हो चुका है'. नईम अंसारी के मुताबिक AIMIM के मध्यप्रदेश प्रभारी सैयद मिन्हाजुद्दीन दौरे पर हैं और फिलहाल इंदौर, रतलाम-जावरा, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर और जबलपुर में सर्वे किया जाएगा और इन्ही शहरों पर पार्टी का निकाय चुनाव को लेकर फोकस रहेगा. 

देखें आजतक live tv

लेकिन सर्वे के बाद रिपोर्ट हैदराबाद पहुंचने के बाद पार्टी आलाकमान तय करेगा कि इन्ही 6 शहरों में ही निकाय चुनाव लड़ना है या और भी शहरों में चुनाव लड़ा जा सकते हैं. अभी तक AIMIM ने मध्यप्रदेश में कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है और यदि निकाय चुनाव में AIMIM  उम्मीदवार उतारती है तो इसे मध्यप्रदेश में उसकी चुनावी यात्रा का आगाज माना जाएगा. 

Advertisement

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के निकाय चुनावों में हमेशा से ही बीजेपी का दबदबा रहता है और पिछले निकाय चुनावों में सभी मेयर पदों पर भाजपा का कब्ज़ा हुआ था. लेकिन हाल ही में ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में AIMIM को उसके ही गढ़ में भाजपा ने चुनौती दी थी ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ओवैसी क्या भाजपा को उसके गढ़ में चुनौती देंगे या नहीं. 

Advertisement
Advertisement