scorecardresearch
 

जबलपुर: वाटर फॉल में एक ही परिवार के 12 बहे, 8 शव बरामद

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मौसमी जलप्रपात (वाटर फॉल) पर पिकनिक मनाने गए 12 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लापता हैं. एक बच्ची को बचा लिया गया है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मौसमी जलप्रपात (वाटर फॉल) पर पिकनिक मनाने गए 12 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लापता हैं. एक बच्ची को बचा लिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पाटन थाना क्षेत्र में बागदरी नाम का मौसमी जलप्रपात है. इस जलप्रपात का सिर्फ बरसात के मौसम में नजारा लुभावना होता है. इसी के चलते जब पानी गिरता है तो लोग यहां पहुंचते हैं. सोमवार को भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे. इसमें जबलपुर के एक होटल कारोबारी का परिवार भी था.

बताया गया है कि सभी इस जलप्रपात का मजा ले रहे थे, तभी पानी का जलस्तर बढ़ा और 12 लोग इसमें बह गए. एक बच्ची को तो बचा लिया गया, मगर 11 को पानी अपने साथ ले गया. अब तक आठ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, वहीं तीन की तलाश जारी है.

जिलाधिकारी विवेक पोरवाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया है.

Advertisement
Advertisement