scorecardresearch
 
Advertisement

क्यों झारखंड में लोग नहीं लगवा बूस्टर डोज का टीका? राज्य सरकार ने केंद्र पर फोड़ा ठीकरा

क्यों झारखंड में लोग नहीं लगवा बूस्टर डोज का टीका? राज्य सरकार ने केंद्र पर फोड़ा ठीकरा

झारखंड़ में लोग बूस्टर डोज़ लेने में दिलचस्पी नही दिखा रहे हैं. 18 से 59 के आयु वर्ष में 2करोड़ 8 लाख लाभुक है लेकिन उनमें से सिर्फ 7200 लोगो ने ही पेड बूस्टर डोज़ लिया है. दरसल हेल्थ वर्कर , 60 प्लस और फ्रंट लाइन वर्कर के अलावा निशुल्क बूस्टर टीका किसी को भी नही दिया जा रहा है. झारखंड़ में 345 रुपये देकर बूस्टर डोज़ लेना होगा, जिसपे ख़ुद स्वास्थ्य मंत्री सवाल खड़े कर रहे हैं.उनका कहना है कि जब मजदूरी यहां कम है, मनरेगा का भुगतान भी कम तो कैसे पैसे देकर कोई बूस्टर लेगा, इसे निशुल्क देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement