धनबाद में सरकारी शराब की दुकान से 820 बोतल शराब गायब होने का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने इस कमी का कारण चूहों को बताया है, उनका कहना है कि चूहों ने इतनी बड़ी मात्रा में शराब पी ली. यह घटना 1 सितंबर से झारखंड में नई शराब नीति लागू होने से पहले सरकारी दुकानों में स्टॉक मिलान के दौरान सामने आई. जानें क्या है पूरा मामला.