म्यूजिक एक ऐसी विधा है जिसमें हमारी फीलिंग्स को प्रभावित करने की शक्तिशाली क्षमता होती है. यही कारण है कि बहुत से लोग खुशी में या कभी मूड ऑफ होने पर तो कभी अपना हौसला बढ़ाने के लिए अक्सर संगीत का सहारा लेते हैं. इसीलिए म्यूजिक को एक हीलिंग रेमेडी भी कहा जाता है. रांची के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट भी यही सलाह देते हैं कि म्यूजिक दर्द की दवा बन सकता है.