झारखंड सरकार ने RTPCR और RAT टेस्ट की कीमत को कम करने का आदेश जारी किया है. आपको बता दें, लोगों को पहले RTPCR टेस्ट के लिए 400 रुपये, जबकि RAT टेस्ट के 150 रुपए देना होता था. लेकिन अब लोगों को RTPCR के लिए सिर्फ 300 रुपये और RAT के लिए सिर्फ 50 रुपए देने होंगे. सरकार के इस फैसले से कुछ लोग खुश हैं तो वहीं प्राइवेट लैब वाले इसका विरोध कर रहे हैं. आजतक से बातचीत में प्राइवेट लैब की ऑनर डॉक्टर शिप्रा ने बताया कि RTPCR के जांच का कुल खर्च 300 रुपए से भी अधिक बैठ रहा है. सिर्फ RTPCR किट की बात करें तो हमारा बेसिक खर्च 145 रुपए से 150 रुपए तक आता है. सरकार को सारे प्राइवेट लैबों की कमेटी बनाकर उनसे बातचीत करके RTPCR जांच के दाम को रेगुलेट करना चाहिए. देखें ये वीडियो.