झारखंड से एक वीभत्स घटना सामने आ रही है. दरअसल राजधानी रांची से 10 किलोमीटर की दूरी पर ओरमांझी थाना क्षेत्र के जंगल से 3 जनवरी को एक युवती का सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ था. मृतक युवती के बदन पर एक भी कपड़े नहीं थे. पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या काफी बेरहमी से की गई है. इस वजह से यूवती की शिनाख्त भी नहीं की जा सकी है. ऐसे में पुलिस ने सुराग देने वालों के लिए 25 हजार रूपये के इनाम की भी घोषणा है. अब इस मामले पर राज्य में राजनीति भी तेज हो गई है. देखिए आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार ग्राउंड जीरो से पूरी रिपोर्ट.