scorecardresearch
 
Advertisement

Jharkhand: Doctors को चुभ गया स्वास्थ्य सच‍िव का बयान, यूं जता रहे व‍िरोध

Jharkhand: Doctors को चुभ गया स्वास्थ्य सच‍िव का बयान, यूं जता रहे व‍िरोध

झारखंड के डॉक्टर्स ने कोरोना वॉर‍ियर्स के रूप में काफी बेहतर काम क‍िया. कोरोना के पीक के समय में भी झारखंड अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में था. अब ये कोरोना वॉर‍ियर्स राज्य के स्वास्थ्य सच‍िव के एक बयान को लेकर काफी नाराज हैं. दरअसल झारखंड के राज्य सचिव ने बयान दिया था कि आधे से ज्यादा डॉक्टर पैसे कमाने और कुछ दहेज लेने के ल‍िए डॉक्टरी करते हैं. नाराज डॉक्टरों ने काला बैच लगाकर स्वास्थ्य सच‍िव के इस बयान का विरोध किया. देखिए आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement