scorecardresearch
 
Advertisement

Jharkhand: सड़कों पर उतरे 3000 coaching institute representative, जान‍िए क्या है मांगें

Jharkhand: सड़कों पर उतरे 3000 coaching institute representative, जान‍िए क्या है मांगें

झारखंड की राजधानी रांची में राज्य भर के करीब 3000 कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधि सरकार की नीति के विरोध सड़कों पर उतर गए हैं. कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधियों की मांग है क‍ि वे मेडिकल, इंजीनियरिंग और प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पढाते हैं. लेक‍िन कोरोना के चलते मार्च 2020 के बाद लगे लॉकडाउन के बाद से अब तब उन्हें क्लासेस शुरू करने की इजाजत नहीं दी गई है. जबक‍ि सरकार ने मंद‍िरों से लेकर पब तक, सभी कुछ को खोले जाने की इजाजत दे दी है. और क्या है इन कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधियों का, जानने के ल‍िए देखिए आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये र‍िपोर्ट.

Advertisement
Advertisement