झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच मुकाबला तेज हो गया है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेएमएम नेताओं से साफ कहा है कि 'इस बार मार्जिन जो है दुगना होना चाहिए.' यह उपचुनाव झामुमो के दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के निधन के कारण हो रहा है, जिसमें झामुमो (इंडिया गठबंधन) ने उनके बेटे सोमेश सोरेन को मैदान में उतारा है.