झारखंड के पलामू ज़िले में शनिवार रात को बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना जिले के कजरी गांव में हुई, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक दंपति के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान बबीता देवी के रूप में हुई है, जबकि उनके पति रामा सिंह को गंभीर हालत में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात बदमाश अचानक घर में घुस आए और दोनों पति-पत्नी पर गोलियां बरसा दीं. गोली लगने से बबीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया है कि इस हमले के पीछे पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक हमले के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. अधिकारी ने बताया, 'इस मामले में विस्तृत जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.'
घटना के बाद गांव वालों ने तत्परता दिखाते हुए हमलावरों में से एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसकी पहचान बिहार के गया ज़िले के निवासी के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच तेज़ कर दी गई है.