scorecardresearch
 

लातेहार: उफनती नदी में बहने लगा ट्रैक्टर, कई लोग थे सवार, अटकी सांसें

Flood in Latehar: बाढ़ के बीच ट्रैक्टर नदी में पहुंच गया और नदी की तेज धार में बहने लगा. ट्रैक्टर (Tractor) पर सवार लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकल गए जबकि ट्रैक्टर नदी में ही फंसा रहा. 

Advertisement
X
Flood in Jharkhand
Flood in Jharkhand
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बारिश के कारण उफान पर लातेहार की नदियां
  • लातेहार जिले में बारिश से बाढ़ जैसे हालात

Jharkhand Flood and Rain Updates: झारखंड में मॉनसून (Monsoon) एक्टिव है. राज्य में जोरदार बारिश के कारण लातेहार (Latehar) जिले की नदियां उफान से सड़कों पर बाढ़ आ गई है. इस बीच लातेहार से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें ट्रैक्टर नदी के पानी में बहता दिखाई दे रहा है.

दरअसल, एक ट्रैक्टर में कुछ लोग मोटरसाइकिल के साथ सवार थे. बाढ़ के बीच ट्रैक्टर नदी में पहुंच गया और नदी की तेज धार में बहने लगा. ट्रैक्टर पर सवार लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकल गए जबकि ट्रैक्टर नदी में ही फंसा रहा. 

वहीं, आस-पास के ग्रामीणों ने नदी में फंसे ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास भी किया. जिस वक्त ये मंजर सामने था तो उस समय स्थानीय लोगों की सांस भी अटकी रही.

Latehar Flood

ड्राइवर ने की ये गलती
ट्रैक्टर चलाने वाले शख्स की नासमझी से बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जब ट्रैक्टर चालक ने पानी का बहाव तेज देखा, तब भी उसने स्थिति को ना समझते हुए ट्रैक्टर को आगे लेकर जाना सही समझा. वो अपनी तरफ से आगे बढ़ने की कोशिश करता रहा और ट्रैक्टर नदी के पानी में फंस गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement