Rainfall Today, IMD Latest Updates: बारिश के बीच लगा जाम IMD Monsoon Rain Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज (19 जुलाई) दिल्ली में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश (Heavy Rain) का सिलसिला जारी रहेगा. बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव (Waterlogged) के कारण सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार सुस्त पड़ी है. जिसकी वजह से जाम लगा तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले 24 घंटे में भारी बारिश (Rain) होने की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड में 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट (IMD Rain Alert) जारी है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिनभर रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.

उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर लगातार बारिश होने से प्रदेश में गंगा, यमुना जैसी प्रमुख नदियों के अलावा उनकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं. गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा आदि नदियां चेतावनी स्तर से थोड़ी ही नीचे बह रही हैं. इन नदियों के स्तर की निगरानी की जा रही है.
#WATCH | Maharashtra: Fire team rescued several people stranded in different parts of Navi Mumbai due to heavy rainfall.
— ANI (@ANI) July 19, 2021
"Kharghar fire station received calls from many people seeking help. We've rescued 120 people, out of which 78 were women," said Pravin Bodkhe, Fire Officer pic.twitter.com/YRF292N8df
Khurja, Agra, Mathura, Barsana, Nandgaon, jattari, Hapur, Pilakhua, Modinagar, Sambhal (U.P.) Viratnagar, Kotputli, Khairthal, Bhiwari, Mahawa, Rajgarh, Nadbai, Nagar, Alwar, Tizara, Bayana, Bharatpur, Deeg (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/p5Kv1r3fky
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 19, 2021
बिहार के समस्तीपुर में नदी का बांध टूट गया है. जिससे खेतों में बाढ़ का पानी भर गया है. ये पुल बैंती नदी पर बना था. नदी में रविवार को बाढ़ के पानी का दवाब ज्यादा होने की वजह से तटबंध टूट गया.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं 20 और 21 जुलाई को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में वर्षा होने का अनुमान है.
Khurja, Agra, Mathura, Barsana, Nandgaon (U.P.) Viratnagar, Kotputli, Khairthal, Bhiwari, Mahawa, Rajgarh, Nadbai, Nagar, Alwar, Tizara, Bayana, Bharatpur, Deeg (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/CbLisy5SsI
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 19, 2021
ओडिशा के कई जिलों में आगामी 22 जुलाई तक गरज व वज्रपात के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की आशंका है. मौसम (Weather) खराब होने के मद्देनजर IMD ने 19 जुलाई को ओडिशा के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. इसमें नुआपड़ा, नबरंगपुर, केन्दुझर और मयूरभंज शामिल हैं. वहीं, मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, नुआपड़ा, कलाहांडी, बलांगीर, बरगढ़, झारसुगुढ़ा, सुंदरगढ़, देवगढ़ एवं मयूरभंज जिलों में कई स्थानों पर वज्रपात की संभावना है. इसी तरह 20 जुलाई को केन्दुझर, मयूरभंज, ढेनकानल और कटक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
Himachal Pradesh: Chandigarh-Manali NH 3 blocked due to landslide at Pandoh in Mandi district pic.twitter.com/369jIgdFWl
— ANI (@ANI) July 19, 2021
उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में बादल फटा है. जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है. इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Uttarakhand: A cloudburst hit Bhilangana block in Tehri Garhwal leaving 4-5 houses damaged. The rescue team leaves for the spot. Further details awaited.
— ANI (@ANI) July 19, 2021
#WATCH | A bus gets stuck in Delhi's Prahladpur due to waterlogging following incessant rainfall.
— ANI (@ANI) July 19, 2021
"We were going to Faridabad. Now we are unable to go anywhere. This has caused us many problems. This problem has been going on for 25 years," says a local, Imtiyaaz Ahmad. pic.twitter.com/Jz7UkY4Wi4
मुंबई में लगातार बारिश होने की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिन इलाकों में भारी जलभराव (Waterlogged) हुआ है. सायन, चेम्बूर, कुर्ला, अंधेरी, बोरीवली और कांदिवली में जलजमाव के कारण लोदों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मुंबई में अभी हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.
पढ़ें- बारिश से धान की फसल में आई जान, मॉनसून की देरी से किसानों को हुआ नुकसान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 21 जुलाई के आस-पास उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों से सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कब दवाब का क्षेत्र बनने जा रहा है. उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने से ओडिशा (Odisha) को लगातार भारी बारिश (Heavy Rain) का सामना करना पड़ता है.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, उत्तरी कोंकण, बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इन राज्यों में आज (19 जुलाई) गरज और बिजली के चमकने के साथ-साथ मध्यम से तीव्र वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग (Met Department) के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन तेज बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड में 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने इन दोनों राज्य में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया.
मौसम विभाग (IMD) ने यूपी और राजस्थान के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. IMD के अनुसार यूपी के नंदगांव, विराटनगर, कोटपुतली, खैरथल, भिवाड़ी, महानीपुर बालाजी, महावा, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, नदबई, नगर, अलवर, तिजारा, बयाना, भरतपुर, डीग में बारिश होने की उम्मीद है.
Nandgaon (U.P.) Viratnagar, Kotputli, Khairthal, Bhiwari, Mahandipur Balaji, Mahawa, Rajgarh, Laxmangarh, Nadbai, Nagar, Alwar, Tizara, Bayana, Bharatpur, Deeg (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/WVcg3dYDY7
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 19, 2021
दिल्ली में होली फैमिली अस्पताल से जामिया यूनिवर्सिटी जाने वाली सड़क पर जल जमाव है. वहीं, प्रहलादपुर अंडरपास में भारी जल जमाव है. इसके अलावा महिपालपुर अंडरपास में जल जमाव के कारण यातायात प्रभावित है. इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में बारिश आफत बनी है, जहां जल जमाव से लोगों को परेशानी हो रही है.

गुरुग्राम में झमाझम बारिश के कारण साइबर सिटी डूब गई है. शहर के ज्यादातर इलाको में जलजमाव (Waterlogging) की समस्या से जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है. गुरुग्राम के सेक्टर 31, सेक्टर 40, सेक्टर 10, सेक्टर 37 जैसे दर्जनों इलाके जलमग्न को गए हैं.
#WATCH | Haryana: Parts of Gurugram face waterlogging after receiving rainfall this morning.
— ANI (@ANI) July 19, 2021
India Meteorological Department (IMD) forecasts 'Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers' for Gurugram today. pic.twitter.com/ovVwGTicB2
दिल्ली में भारी बारिश की वजह से आईटी से दिन दयाल उपाध्याय की तरफ जाने वाली सड़क पर पेड़ गिरने से ट्रैफिक बाधित हुआ है.

(अरविंद ओझा का इनपुट)
दिल्ली में भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है. कई जगह पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी तो कुछ स्थानों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम लगा.
#WATCH | Delhi: Vehicular movement affected as parts of the national capital continues to receive heavy rainfall.
— ANI (@ANI) July 19, 2021
Visuals from Pragati Maidan area pic.twitter.com/yYOnx6RLWy
#WATCH | Roads waterlogged in several parts of Delhi following incessant rainfall; visuals from ITO pic.twitter.com/Taq5fGbwLS
— ANI (@ANI) July 19, 2021
#WATCH | Delhi: Parts of the national capital receives incessant rainfall; visuals from the Palam area
— ANI (@ANI) July 19, 2021
India Meteorological Department (IMD) has predicted "generally cloudy sky with light to moderate rain/ thundershowers" in Delhi today pic.twitter.com/LQmsbHkaFk
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात से बारिश हो रही है. नई दिल्ली से लेकर दक्षिण दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में अच्छी बारिश हुई है. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.