scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली-NCR में भारी बारिश से आफत, गुरुग्राम के कई इलाकों में भरा पानी, ट्रैफिक जाम

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 जुलाई 2021, 3:41 PM IST

Weather Forecast Today Updates: उत्तर भारत में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून अब मेहरबान हुआ है. मुंबई, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश (Heavy Rain) ने गर्मी से राहत दी है. वहीं, दिल्ली-गुरुग्राम में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव (Waterlogging) की वजह से जाम लगा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में आज (सोमवार) यानी 19 जुलाई को रुक-रुककर बारिश (Rain) होती रहेगी.

Rainfall Today, IMD Latest Updates: बारिश के बीच लगा जाम Rainfall Today, IMD Latest Updates: बारिश के बीच लगा जाम

IMD Monsoon Rain Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज (19 जुलाई) दिल्ली में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश (Heavy Rain) का सिलसिला जारी रहेगा. बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव (Waterlogged) के कारण सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार सुस्त पड़ी है. जिसकी वजह से जाम लगा तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले 24 घंटे में भारी बारिश (Rain) होने की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड में 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट (IMD Rain Alert) जारी है. 

2:47 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi Weather: दिल्ली के मौसम का हाल

Posted by :- Sana Zaidi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिनभर रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.

IMD Alert, Delhi weather Forecast Today 19 July
2:21 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi

 

2:16 PM (4 वर्ष पहले)

Uttrakhand Rain News: उत्तराखंड में उफान पर नदियां

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर लगातार बारिश होने से प्रदेश में गंगा, यमुना जैसी प्रमुख नदियों के अलावा उनकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं. गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा आदि नदियां चेतावनी स्तर से थोड़ी ही नीचे बह रही हैं. इन नदियों के स्तर की निगरानी की जा रही है.
 

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

Maharashtra Rain: बारिश से बाढ़ जैसे हालात, रेस्क्यू जारी

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
12:58 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
12:55 PM (4 वर्ष पहले)

Bihar Flood: बाढ़ के बीच टूटा नदी का बांध

Posted by :- Sana Zaidi

बिहार के समस्तीपुर में नदी का बांध टूट गया है. जिससे खेतों में बाढ़ का पानी भर गया है. ये पुल बैंती नदी पर बना था.  नदी में रविवार को बाढ़ के पानी का दवाब ज्यादा होने की वजह से तटबंध टूट गया. 

12:39 PM (4 वर्ष पहले)

UP Weather: यूपी के बदला मौसम, बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं 20 और 21 जुलाई को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में वर्षा होने का अनुमान है.

12:30 PM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

ओडिशा के कई जिलों में आगामी 22 जुलाई तक गरज व वज्रपात के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की आशंका है. मौसम (Weather) खराब होने के मद्देनजर IMD ने 19 जुलाई को ओडिशा के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. इसमें नुआपड़ा, नबरंगपुर, केन्दुझर और मयूरभंज शामिल हैं. वहीं, मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, नुआपड़ा, कलाहांडी, बलांगीर, बरगढ़, झारसुगुढ़ा, सुंदरगढ़, देवगढ़ एवं मयूरभंज जिलों में कई स्थानों पर वज्रपात की संभावना है. इसी तरह 20 जुलाई को केन्दुझर, मयूरभंज, ढेनकानल और कटक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 

12:22 PM (4 वर्ष पहले)

Landslide: हिमाचल में भूस्खलन, NH 3 बंद

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
11:39 AM (4 वर्ष पहले)

Cloud Brust: उत्तरकाशी में बादल फटा, कई घरों को नुकसान

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में बादल फटा है. जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है. इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

11:19 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में बारिश, जलभराव के बीच फंसी बस

Posted by :- Sana Zaidi
11:18 AM (4 वर्ष पहले)

Mumbai Rain: मुंबई में बारिश से बुरा हाल

Posted by :- Sana Zaidi

मुंबई में लगातार बारिश होने की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिन इलाकों में भारी जलभराव (Waterlogged) हुआ है. सायन, चेम्बूर, कुर्ला, अंधेरी, बोरीवली और कांदिवली में जलजमाव के कारण लोदों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मुंबई में अभी हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

बारिश से खुश किसान, फसलों में आई जान

Posted by :- Sana Zaidi

पढ़ें- बारिश से धान की फसल में आई जान, मॉनसून की देरी से किसानों को हुआ नुकसान
 

11:02 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल की खाड़ी में बनेगा कम दबाव का क्षेत्र

Posted by :- Sana Zaidi

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 21 जुलाई के आस-पास उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों से सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कब दवाब का क्षेत्र बनने जा रहा है. उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने से ओडिशा (Odisha) को लगातार भारी बारिश (Heavy Rain) का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
10:42 AM (4 वर्ष पहले)

Rain Prediction: इन राज्यों में बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, उत्तरी कोंकण, बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इन राज्यों में आज (19 जुलाई) गरज और बिजली के चमकने के साथ-साथ मध्यम से तीव्र वर्षा हो सकती है.

10:22 AM (4 वर्ष पहले)

Weather Updates:इन 2 राज्यों में येलो अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग (Met Department) के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन तेज बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड में 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने इन दोनों राज्य में  बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया.

10:07 AM (4 वर्ष पहले)

Today Rain Alert: यूपी-राजस्थान में बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग (IMD) ने यूपी और राजस्थान के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. IMD के अनुसार यूपी के नंदगांव, विराटनगर, कोटपुतली, खैरथल, भिवाड़ी, महानीपुर बालाजी, महावा, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, नदबई, नगर, अलवर, तिजारा, बयाना, भरतपुर, डीग में बारिश होने की उम्मीद है.

10:02 AM (4 वर्ष पहले)

Waterlogged in Delhi: दिल्ली में कहां कहां जल भराव?

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में होली फैमिली अस्पताल से जामिया यूनिवर्सिटी जाने वाली सड़क पर जल जमाव है. वहीं, प्रहलादपुर अंडरपास में भारी जल जमाव है. इसके अलावा महिपालपुर अंडरपास में जल जमाव के कारण यातायात प्रभावित है. इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में बारिश आफत बनी है, जहां जल जमाव से लोगों को परेशानी हो रही है.

waterlogged in Delhi
9:44 AM (4 वर्ष पहले)

Gurugram Waterlogging: गुरुग्राम में भरा पानी

Posted by :- Sana Zaidi

गुरुग्राम में झमाझम बारिश के कारण साइबर सिटी डूब गई है. शहर के ज्यादातर इलाको में जलजमाव (Waterlogging) की समस्या से जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है. गुरुग्राम के सेक्टर 31, सेक्टर 40, सेक्टर 10, सेक्टर 37 जैसे दर्जनों इलाके जलमग्न को गए हैं.

Advertisement
9:40 AM (4 वर्ष पहले)

Delhi Rain: बारिश के बीच गिरा पेड़, यातायात बाधित

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में भारी बारिश की वजह से आईटी से दिन दयाल उपाध्याय की तरफ जाने वाली सड़क पर पेड़ गिरने से ट्रैफिक बाधित हुआ है.

Tree fall due to heavy rain

(अरविंद ओझा का इनपुट)

9:26 AM (4 वर्ष पहले)

Traffic Affected: बारिश के बीच सुस्त पड़ी गाड़ियों की रफ्तार

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है. कई जगह पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी तो कुछ स्थानों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम लगा.

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

Delhi Rainfall: कई इलाकों में भरा बारिश का पानी

Posted by :- Sana Zaidi
9:22 AM (4 वर्ष पहले)

Waterlogged: बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव

Posted by :- Sana Zaidi
9:21 AM (4 वर्ष पहले)

Delhi Rain: दिल्ली में बारिश 

Posted by :- Sana Zaidi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात से बारिश हो रही है. नई दिल्ली से लेकर दक्षिण दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में अच्छी बारिश हुई है. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

Advertisement
Advertisement