scorecardresearch
 

दो गुटों में विवाद के बाद पथराव और बमबाजी से दहला धनबाद, छावनी में तब्दील इलाका

धनबाद में दो गुटों में विवाद के बाद जमकर पत्थरबाजी और बमबाजी हुई. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा की बैटरी का चार्जर चोरी होने की वजह से विवाद हुआ था. देखते ही देखते इसने हिंसक रूप ले लिया. इसमें करीब दस लोग घायल हुए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया है.

Advertisement
X
हालात पर काबू पाने में जुटी पुलिस
हालात पर काबू पाने में जुटी पुलिस

झारखंड के धनबाद में वाहन की बैटरी का चार्जर चोरी होने के बाद बढ़े विवाद ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया है. दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी और बमबाजी हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल  मौके पर भेजा गया है. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है अगर, जरूरत पड़ी तो धारा-144 लागू की जाएगी.

दरअसल, टोटो वाहन (ई-रिक्शा) का चार्जर चोरी होने के बाद दो गुट आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते मारपीट होने लगी. इस दौरान पत्थरबाजी और बमबाजी भी हुई. इस घटना में करीब दस लोग घायल हुए हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर नियंत्रण पाया. मगर, करीब 2 घंटे के बाद हालात एक बार फिर बिगड़ गए.

Clash between two group in dhanbad

'दोनों पक्षों ने की पत्थरबाजी और बमबाजी'

घटना के विरोध में एक गुट द्वारा स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि का पुतला दहन किया गया. इसके बाद भीड़ उग्र हो गई. इसी दौरान जमकर पत्थरबाजी और बमबाजी की भी घटना हुई. सूचना मिलने पर पुलिस फिर पहुंची. मगर, इस बार स्थानीय पुलिस को हालात पर नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा था.

Clash between two group in dhanbad

'जिला मुख्यालय से बुलाई गई पुलिस'

इस पर जिला मुख्यालय से पुलिस की टीमें बुलाई गईं. पूरा इलाका छावनी में तब्दील है. दोनों गुटों द्वारा पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है. इस घटना में जनार्दन यादव, राजीव यादव, विजय यादव, मोहम्मद शमीम अख्तर, मोहम्मद नौशाद अंसारी, शाहनवाज अंसारी, दिलशाद अंसारी, मोहम्मद आफताब के नाम सामने आए हैं.

Advertisement

'जरूरत पड़ी तो धारा-144 लागू की जाएगी'

इस मामले में बाघमारा DYSP निशा मुर्मू ने कहा कि छताबाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है. झड़प का कारण पता नहीं चल पाया है. जांच की जा रही है. कई लोग घायल हुए हैं. पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती है. वहीं, बाघमारा के अंचल अधिकारी के. के. सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात है. अगर, जरूरत पड़ी तो धारा-144 लागू की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement