scorecardresearch
 

राफिया को जान का खतरा, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, इलाके में कई CCTV कैमरे लगाए गए

राफिया की जान को खतरा देखते हुए झारखंड पुलिस ने राफिया के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. जिस तरीके से राफिया के घर पर कल रात कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की थी, उसके बाद से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X
राफिया को मिली थी धमकी
राफिया को मिली थी धमकी

मुस्लिम महिला योगगुरु राफिया नाज़ को लेकर रांची में बवाल शांत होता नहीं दिख रहा है. राफिया की जान को खतरा देखते हुए झारखंड पुलिस ने राफिया के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. जिस तरीके से राफिया के घर पर कल रात कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की थी, उसके बाद से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

राफिया पिछले कई सालों से योग करती है और बच्चों को भी योग सिखाती आ रही है. मुस्लिम महिला होने के नाते राफिया का योग करना और योग सिखाना कुछ कट्टरवादी सोच के लोगों को नागवार गुजरा है और पिछले 2 सालों से उसे लगातार धमकियां मिल रही है. शुक्रवार को जब राफिया अपनी परेशानी और दर्द मीडिया के सामने लेकर पहुंची तो कई असामाजिक तत्वों और मुस्लिम समाज के लोगों ने उसका विरोध किया और शुक्रवार की रात उसके घर पर पत्थरबाजी भी की. पत्थरबाजी की घटना के बाद झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय राफिया से मिलने उसके डोरंडा स्थित घर पर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक झारखंड डीजीपी ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए राफिया को मीडिया से बातचीत करने से मना किया.

Advertisement

पत्थरबाजी की घटना के बाद डीजीपी नए राफिया के घर पर सुरक्षा बढ़ाते हुए दो दर्जन से भी ज्यादा झारखंड पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात कर दिए. डीजीपी के आदेश के बाद डोरंडा इलाके में चप्पे-चप्पे पर CCTV कैमरा लगा दिया गया था ताकि किसी भी प्रकार के प्रकार के असामाजिक हरकत को कैमरे में कैद किया जा सके.

आजतक से बातचीत करते हुए राफिया के पिता मोहम्मद रियाजुद्दीन ने कहा कि पत्थरबाजी के घटना के बाद उनकी बेटी की जान को खतरा है. रियाजुद्दीन का कहना कि पुलिस को भी इस बात की अंदेशा है की राफिया पर किसी प्रकार का हमला हो सकता है और इसी को देखते हुए उनके घर पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है.

Advertisement
Advertisement