झारखंड की राजधानी रांची में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां छठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने सुसाइड का प्रयास किया. छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, अभी ये स्पष्ट नहीं है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू में स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल का है. यहां 6वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल की छत से कूदकर जान देने की कोशिश की. दरअसल, यह घटना आज शुक्रवार की दोपहर हुई. स्कूल की छत से कूदकर छठवीं की छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. खून से लथपथ छात्रा को जब लोगों ने देखा को तत्काल ही उसेसुसा इलाज के लिए धुर्वा स्थित पारस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. छात्रा की हालत को देखते हुए उसे ICU में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हुए हैं.
छात्रा ने क्यों उठाया ऐसा कदम, अभी वजह नहीं है साफ
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने डॉक्टरों से भी छात्रा की हालत के बारे में जानकारी ली है. छात्रा ने किस वजह से आत्महत्या का प्रयास किया फिलहाल इसका पता नहीं चल पा रहा है.
पुलिस अधिकारी छात्रा के परिजनों से बात कर रहे हैं, इसी के साथ स्कूल प्रबंधन से भी जानकारी ली जा रही है. फिलहाल पुलिस अधिकारी घटना का कारण जानने के लिए इस पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल में जुटे हैं.