झारखंड के रामगढ़ जिले में आतंक का पर्याय बने पांडे गैंग के चार शार्प शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, पांच कारतूस, एक पिट्ठू बैग, 7 मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है.
ठेकेदार पर किया था जानलेवा हमला
इस मामले में रामगढ़ एसपी पियूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह गैंग जिले की बड़ी कंपनियों के ठेकेदारों और व्यापारियों को डराकर रंगदारी वसूलता था. 8 दिसंबर को रंगदारी को लेकर रामगढ़ शहर के ठेकेदार दिव्यांशु साहा पर इस गैंग ने गोलीबारी कर जानलेवा हमला किया था.
दहशत फैलाकर काम बंद करवा दिया था
एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार शार्प शूटर्स का कई थानों में अपराधिक इतिहास है. एक सप्ताह के अंदर इन लोगों ने शहर में ठेकेदार पर फायरिंग, पतरातू रेलवे साइडिंग और भुरकुंडा सेंट्रल साइडिंग-बी में भी फायरिंग कर दहशत फैलाकर काम बंद करवा दिया था. एसआईटी गठित कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
बताया कि ठीकेदार दिव्यांशु साहा पर हुए हमले के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. ये सभी पांडे गिरोह से ताल्लुक रखते हैं.