scorecardresearch
 

जमशेदपुर में बड़े पैमाने पर हो रही थी अफीम की खेती, मौके पर पहुंची पुलिस और फिर...

जमशेदपुर में अफीम की बढ़ती खेती को देखते हुए पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस टीम ने खेत में पहुंच कर करीब 3 एकड़ जमीन पर लगी अफीम की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया. पुलिस ने इसकी खेती करने वाले किसानों को चेतावनी भी दी है.

Advertisement
X
अफीम के फसल को पुलिस ने किया नष्ट
अफीम के फसल को पुलिस ने किया नष्ट

जमशेदपुर में अफीम की खेती करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. ईचागढ़ थाना पुलिस ने चोगाटांड़, सालुकडीह और बोड़ा गांव में करीब 10-15 एकड़ खेतों में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. 

बता दें कि पिछले दिनों एसपी के निर्देश पर जिले में हो रही अफीम की खेती के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है. पिछले दिनों इचागढ़ थाना पुलिस ने बोड़ा गांव में करीब 3 एकड़ भूमि पर लगे अफीम की खेती को नष्ट किया था.  

एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ईचागढ़ पुलिस और सैट टीम द्वारा बड़ी मात्रा में अफीम के पौधों को नष्ट किया गया. गुलाबी, सफेद फूलों से भरे लहलहाते अफीम की फसल को लाठी-डंडों से तोड़कर और रौंदकर नष्ट किया गया.

इस कार्रवाई को लेकर एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने  कहा कि पुलिस अफीम के खेतों पर लगातार एक्शन ले रही है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अफीम की खेती करने वालों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा. 

उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अफीम सहित अन्य अवैध कारोबार को फलने- फूलने नहीं दिया जाएगा. एसडीपीओ ने बताया कि जहां-जहां अफीम की खेती होने की सूचना प्राप्त होती है वैसे जगहों पर अफीम के खेतों को नष्ट कर दिया जाता है.

Advertisement

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि  किसान खुद अपने अफीम की खेती को नष्ट करें, अन्यथा पुलिस द्वारा अफीम खेती को नष्ट कर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement