झारखंड के गोड्डा जिले में नेशनल हाईवे 133 पर एक अनोखी घटना सामने आई. यहां सड़क हादसे के बाद मछलियों की 'लूट' मच गई, लेकिन दूध के क्रेट्स को किसी ने नहीं छुआ. यह वाकया गोड्डा-रांची मार्ग के चामुडीह इलाके में हुआ, जहां मछलियों से लदा मिनी ट्रक और दूध से भरी पिकअप वैन आमने-सामने टकरा गए थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन सड़क पर पलट गए और उनमें लदा सारा माल बाहर बिखर गया. मछली वाले ट्रक के क्रेट्स खुल गए और मछलियां सड़क पर फैल गईं. हादसे की खबर जैसे ही आसपास के गांवों में फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोग ट्रैक्टर, साइकिल और बोरियों के साथ आए और सड़क पर बिखरी सभी मछलियों को समेटकर भाग निकले.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बारामती में पलटा टैंकर, घायलों को छोड़ डीजल लूटने की लगी होड़
हैरत की बात यह रही कि जहां ग्रामीणों ने मछलियों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं दूध से भरी वैन के क्रेट्स को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया. किसी ने उन्हें हाथ तक नहीं लगाया. यह नाजारा देखने वालों के लिए चौंकाने वाला था.
घटना की सूचना मिलते ही पोड़ैयाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीण मछलियां लेकर निकल चुके थे. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि हादसे में दोनों वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.