झारखंड के पाकुड़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिमलौंग ओपी के बड़ा घघरी गांव में दो युवक खेत जा रहे थे. इस दौरान एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और उसका मोबाइल ब्लास्ट हो गया.
इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरा युवक अस्पताल में भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान चंदन कुमार मड़ैया के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम निर्मल मड़ैया है. चंदन की घटनास्थल पर ही हालत गंभीर हो गई थी और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, निर्मल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा में चल रहा है. उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: भदोही में आकाशीय बिजली का कहर, खेत में काम कर रहीं दो महिलाओं की मौत, तीन घायल
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दोनों युवक सुबह खेत की ओर निकले थे. आकाशीय बिजली गिरने से इलाके में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. गांववालों का कहना है कि मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान बिजली गिरने की घटनाएं पहले भी सुनने को मिली हैं, लेकिन यह घटना गांव के सामने घटित हुई, जिसने सभी को हिला कर रख दिया. लिट्टीपाड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.