scorecardresearch
 

झारखंड: कतरास में अवैध खनन की वजह से 50 घर जमींदोज

झारखंड के कतरास में जमीन धंसने से 50 से ज्यादा घर जमींदोज हो गए. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि अवैध खनन इस हादसे की वजह बना.

Advertisement
X
हादसे की एक झलक
हादसे की एक झलक

झारखंड के कतरास में जमीन धंसने से 50 से ज्यादा घर जमींदोज हो गए. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि अवैध खनन इस हादसे की वजह बना.

शनिवार सुबह अचानक ही जमीन धंसने से ये हादसा हुआ. धनबाद के कतरास में देखते ही देखते सब-कुछ तबाह हो गया. मजे से चल रही इस इलाके के लोगों की जिंदगी एक झटके में ही बिखर गई.

कतरास का यह इलाका कोयला कंपनी बीसीसीएल नंबर चार के करीब है. शनिवार की सुबह अचानक जोरदार आवाज के साथ जमीन धंसने लगी. लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. जमीन धंसने से लोगों के घर मलबे में तब्दील होने लगे. कई लोगों ने तो सड़कों पर भागकर अपनी जान बचा ली. लेकिन कई मलबे में ही फंस गए.

जमीन धंसने से करीब 50 घर गिर गए. इस घटना के बाद अब धनबाद-चंद्रपुर बोकारो रेल लाइन पर भी खतरा मंडराने लगा है. वहीं स्थानीय लोग इस हादसे के बाद बेहद डरे हुए हैं. लोग इस ठंड के मौसम में सब-कुछ तबाह होने से भी परेशान भी हैं.

Advertisement

वैसे यह अपने तरह की पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कोयला कंपनी के गैरजिम्मेदाराना तरीके से खनन की मार इलाके के लोगों को झेलनी पड़ी है. इस हादसे के बाद इलाके के विधायक भी बीसीसीएल प्रबंधन पर सवाल उठा रहे हैं. कुल मिलाकर, तिनका-तिनका जोड़कर तैयार कतरास के लोगों की गृहस्थी एकबार फिर बिखर गई है. एक बार फिर उनके सामने सड़क से उठकर घर में जाने की चुनौती है.

Advertisement
Advertisement