scorecardresearch
 

कोंकण रेलवे ट्रैक पर जमीन धंसी, ट्रेनों की आवाजाही बंद

महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में नीवर स्टेशन के पास शुक्रवार एक सुरक्षा दीवार गिर जाने से कोंकण रेल खंड में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. कोंकण क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के कारण ही हाल ही में तैयार दीवार गिर गयी.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में नीवर स्टेशन के पास शुक्रवार एक सुरक्षा दीवार गिर जाने से कोंकण रेल खंड में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. कोंकण क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के कारण ही हाल ही में तैयार दीवार गिर गयी.

कोंकण रेलवे निगम लि. के जनसंपर्क अधिकारी बबन घाटगे ने बताया कि मलबा हटाने का काम चल रहा है और ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है. मलबा हटाए जाने के बाद यातायात चालू हो जाएगा.

मुंबई जाने वाली ट्रेनों को गोवा में विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है जबकि आने वाली ट्रेनों को रत्नागिरि स्टेशन पर रोक रखा गया है. उन्होंने बताया कि निगम बसों की व्यवस्था कर रहा है ताकि यात्रियों को रत्नागिरि से गोवा लाया जा सके.

Advertisement
Advertisement