मुंबई के साकीनाका इलाक़े में भारी बारिश की वजह से बीती रात ज़मीन धंस गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल भी हो गए. घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
11 कच्चे मकान पूरी तरह तबाह
ज़मीन धंसने की वजह से बड़े-बड़े पत्थर लोगों के घरों पर गिर गए. पत्थर गिरने से 11 कच्चे मकान पूरी तरह तबाह हो गए. पत्थर गिरने के चलते लोग अपने घरों में ही फंस गए. फंसे हुए लोगों में से कई को निकाला गया जबकि कुछ कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
मृतकों को एक-एक लाख का मुआवजा
दमकल और डिज़ास्टर सेल के लोगों को बचाव के काम में लगाया गया है लेकिन बारिश और संकरे रास्तों की वजह से काफी मुश्किलें आ रही है. इस इलाके में 2005 में भी ज़मीन धंस गई थी. महाराष्ट्र के सीएम अशोक चव्हाण ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख और घायलों को 25 हजार का मुआवजा देने का एलान किया है.