scorecardresearch
 

MS धोनी से धोखाधड़ी मामला: अरका स्पोटर्स कंपनी, मिहिर दिवाकर और सौम्या दास पर चलेगा आपराधिक केस

रांची सिविल कोर्ट ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ओर से दर्ज अरका स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ शिकायत पर संज्ञान लिया है. रांची सिविल कोर्ट में अब धोखाधड़ी के शिकायत पर arka sports management और मिहिर दिवाकर समेत सौम्या दास के खिलाफ आपराधिक मामला चलेगा.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

रांची सिविल कोर्ट ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ओर से दर्ज अरका स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ शिकायत पर संज्ञान लिया है. रांची सिविल कोर्ट में अब धोखाधड़ी के शिकायत पर arka sports management और मिहिर दिवाकर समेत सौम्या दास के खिलाफ आपराधिक मामला चलेगा.

न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय की अदालत ने बुधवार को 15 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े में मिहिर दिवाकर, सौम्या दास एवं अरका स्पोर्ट्स प्रा. लि. के खिलाफ संज्ञान ले लिया है. दोनों पर फर्जीवाड़ा करके धोनी को 15 करोड़ रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप है. यह शिकायतवाद धोनी की ओर से सीमांत लोहानी ने दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल के ओपन‍िंग मैच से जुड़ा है ये 'बड़ा दुर्भाग्य', धोनी और कोहली को रहना होगा सावधान

म‍िह‍िर दिवाकर धोनी के करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर रहे
म‍िह‍िर दिवाकर धोनी के करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर भी रहे हैं. दर्ज शिकायतवाद पर पांच जनवरी को अदालत में सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान मामले में धोनी के प्रतिनिधि सीमांत लोहानी का बयान शपथपत्र पर दर्ज किया गया. जिसमें उन्होंने मिहिर दिवाकर एवं सौम्या दास के ऊपर लगाए आरोपों के बारे में बयान दिया. आगे की सुनवाई में शिकायतकर्ता की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किया गया था. जिसके आधार पर अदालत ने संज्ञान लिया है. मामले में अब तीनों पर समन जारी किया जाएगा. इसके लिए अदालत ने तारीख निर्धारित कर दी है.

Advertisement

MS Dhoni ने अपने प्रतिनिधि सीमांत लोहानी को मुकदमा दर्ज करने का अधिकार दिया है. जिसके बाद धोनी के प्रतिनिधि सीमांत लोहानी ने 27 अक्टूबर 2023 को उक्त मुकदमा दर्ज कराया. जिसमें कहा गया कि मिहिर दिवाकर ने कथित तौर पर दुनिया भर में क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए साल 2017 में एमएस धोनी के साथ एक समझौता किया था. समझौते के बाद उसे फ्रेंचाइजी दिया गया था.

प्रॉफिट शेयर का 70-30 का अनुपात तय हुआ था
एकरारनामा के तहत प्रॉफिट शेयर का 70-30 का अनुपात तय हुआ था. धोनी को लाभ का 70 फीसदी भुगतान करना था. लेकिन समझौते के सभी नियम और शर्तों की धज्जियां उड़ा दी गयी. जब धोनी को इसकी जानकारी हुई तो समझौता को अगस्त 2021 में वापस ले लिया. इसके बावजूद आरोपियों एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी खोले जा रहा थे. इसके बाद धोनी ने उन लोगों को कानूनी नोटिस भेजा. जिसका जवाब भी दिया गया. लेकिन अकादमी खोलना बंद नहीं हुआ. इससे 15 करोड़ रुपए की आर्थिक क्षति हुई. जो ‌भविष्य में और बढ़ सकता है. 

धोखाधड़ी, विश्वासघात का मामला
बता दें कि यह मुकदमा धोखाधड़ी, विश्वासघात, जाली कागजात तैयार करके फर्जीवाड़ा करना समेत अन्य आरोपों के तहत किया गया है. आजतक को पहले एमएसडी के वकील ने बताया था कि कैसे धोखाधड़ी की गई है और उसके साक्ष्य भी कोर्ट को दिए जायेंगे. मिहिर दिवाकर एक वक्त धोनी के अच्छे मित्र रहे हैं. धोनी के बारे में कहा जाता है कि वह अपने दोस्तों को बहुत मानते हैं.

Advertisement

धोनी करेंगे दोस्त की दुकान का प्रमोशन 
हाल ही में धोनी ने प्राइम स्पोर्ट्स के अपने पुराने मित्र परमजीत के स्टोर का स्टीकर यानी एंडोर्समेंट भी अपने बल्ले पे लगाया था . आईपीएल में वो प्राइम स्पोर्ट्स का निशुल्क endorsement अपने मित्र परमजीत के लिए करेंगे ये खुद परमजीत ने आजतक को पहले दिए गए इंटरव्यू में बताया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement