बिहार और झारखंड में सुबह-सुबह लगे भूकंप के हल्के झटके झारखंड और बिहार के कुछ इलाके मंगलवार सुबह भूकंप से हिल उठे. भूकंप सुबह 8:05 बजे आया, जब सुबह-सुबह लोग घरों से निकलने की तैयारी में थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई.
किन इलाकों में आया भूकंप
झारखंड के देवघर, दुमका, जामताड़ा और धनबाद में, तो बिहार के गया और जमुई में भूकंप के झटके महसूस किए गए. स्थानीय खबरों के मुताबिक लोग घरों से बाहर निकल आए.
Mild tremors of magnitude 4.2 were felt at 8:05 am in Deoghar (Jharkhand)
— ANI (@ANI_news) December 15, 2015
भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.