झारखंड के पलामू जिले में शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी पत्नी का ही जान ले ली. 30 साल के व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में हुई. दरअसल, घटना के पहले उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था. उसकी पत्नी का नाम इतवारीया भुइयां है.
नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी बसंत भुइयां को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया, 'बसंत की शराब पीने की आदत को लेकर दंपत्ति में अक्सर झगड़ा होता था. बुधवार रात इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया गया है. और साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही राज्य के चक्रधरपुर से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां की लोको कॉलोनी में रहने वाले शंकर सोय ने महज इसलिए अपनी पत्नी सुकुरमुनी सोय की बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि उसने नशे में धुत पति के लिए खाना बनाने से इनकार कर दिया था. बात इतनी बढ़ गई कि शंकर ने घर में रखे डंडे से सुकुरमुनी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. महिला गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ी. रातभर कोई मदद नहीं मिली और सुबह तक उसकी मौत हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी शंकर को भी मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया .