scorecardresearch
 

Jharkhand: नक्सलियों के ठिकाने से पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा, 5 राइफल और 500 कारतूस बरामद

Jharkhand News: झारखंड के लोहरदगा में नक्सली ऑपरेशन के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कार्रवाई की गई है. बता दें कि इससे पहले भी पुलिस को नक्सली के ठिकाने से हथियार बरामद किए थे.

Advertisement
X
नक्सलियों के ठिकाने से हथियार बरामद. (Representational image)
नक्सलियों के ठिकाने से हथियार बरामद. (Representational image)

झारखंड में लोहरदगा पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में पेशरार के जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद किया. एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व में यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभियान में एक इंसास राइफल, एक एसएलआर और दो 303 राइफल, एक सेमी आटोमैटिक राइफल और 500 से अधिक गोलियां बरामद की गई हैं.

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि विगत दिनों मुठभेड़ के बाद पकड़े गए नक्सली गोविंद बिरजिया की निशानदेही पर असलहे बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की घेराबंदी तेज करते हुए सर्च ऑपरेशन जारी रखा है.

पहले भी पुलिस को यहां मिले थे हथियार

बता दें कि इससे पहले झारखंड के लोहरदगा में एक वांछित नक्सली का घर कुर्क करने गई पुलिस ने नक्सली के घर से 5 रेगुलर राइफल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए थे. पुलिस की छापेमारी के दौरान नक्सली संदीप उरांव मौके से फरार हो गया था. 

संदीप उरांव को संदीप भगत के नाम से भी जाना जाता है. संदीप नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का एक्टिव सदस्य रहा है. नक्सली के खिलाफ अदालत ने कुर्की और जब्ती का वॉरंट जारी किया था.

Advertisement

पुलिस वॉरंट का तामील कराने के लिए मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद जब्ती के दौरान पुलिस को हथियार मिले. जो कारतूस पुलिस को मिले थे, वे थ्री नॉट थ्री के थे. पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के वांछित नक्सली संदीप पर कई आपराधिक और उग्रवादी केस दर्ज थे.

Advertisement
Advertisement