scorecardresearch
 

पुल के नीचे दफन किया नवजात का शव, ऊपर रखा था विशाल पत्थर..., झारखंड में दर्दनाक मामला

सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के राम मड़ैया बस्ती से सटे रेलवे के नए पुल के नीचे शनिवार को नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बच्चे के शव को दफन कर उसके ऊपर पत्थर रख दिया गया था.

Advertisement
X
पुल के नीचे दफ्न मिला नवजात का शव
पुल के नीचे दफ्न मिला नवजात का शव

झारखंड के सरायकेला-खरसावां में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के राम मड़ैया बस्ती से सटे रेलवे के नए पुल के नीचे शनिवार को नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव को जमीन में दफन किए जाने के बाद किसी ने उसपर विशाल पत्थर भी रख दिया था. घटना की सूचना के बाद रविवार को शव को विधिवत रूप से जमीन से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Advertisement

इस कार्रवाई में गम्हरिया अंचलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार बेदिया और आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की की उपस्थिति रही. शनिवार को शव मिलने की खबर से आसपास के क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार आशंका है कि किसी ने नवजात के जन्म के बाद उसे बेरहमी से फेंक दिया होगा.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में उत्खनन कर उसे निकाला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शिशु की पहचान और घटना के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है. समाज में इस प्रकार की अमानवीय घटना से स्थानीय लोग आहत हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को इस मामले से संबंधित कोई भी जानकारी है तो वह पुलिस को सूचित करें ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

Advertisement

Input: मनीष कुमार लाल दास
 

Live TV

Advertisement
Advertisement