scorecardresearch
 

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से नवजात बच्ची की चोरी, आरोपी महिला ने पुलिस को दिया चकमा, लेकिन...

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक नवजात को चुराने के आरोप में महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. ये घटना 15 अप्रैल को हुई, जब एक दिन पहले जन्मी बच्ची दोपहर 3.17 बजे अस्पताल के वार्ड से लापता हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक नवजात बच्ची को चुराने के आरोप में 27 वर्षीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. ये घटना 15 अप्रैल को हुई, जब एक दिन पहले जन्मी बच्ची दोपहर 3.17 बजे अस्पताल के वार्ड से लापता हो गई.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम पूजा है. उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वो पिछले सात साल से शादीशुदा है, लेकिन गर्भधारण नहीं कर पा रही थी. इसलिए उसने अपने पति को धोखा देकर यह विश्वास दिलाने का फैसला किया कि वो गर्भवती है. इसके बाद 14 अप्रैल को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती होने का नाटक किया.

इस दौरान उसने एक नवजात बच्ची का अपहरण कर लिया. उसे अपना बताते हुए घर ले आई. पुलिस के अनुसार, चाणक्यपुरी के यशवंत प्लेस निवासी बच्ची के पिता की शिकायत के बाद सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद नवजात बच्ची की तलाश करने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गईं.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस की टीमों ने अस्पताल और उसके आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया, तो एक में एक महिला अस्पताल के एक वार्ड से गुजरती हुई देखी गई. उसने अपना चेहरा आंशिक रूप से दुपट्टे से ढका हुआ था. उसने कुछ लोगों से बातचीत की और बाहर चली गई.

Advertisement

एक अन्य सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में महिला को एम्स स्टेशन से मेट्रो में चढ़ते और आईएनए पर उतरते हुए देखा गया. इसके बाद वो हुडा सिटी सेंटर की ओर जाने वाली दूसरी ट्रेन में सवार हो गई. ऐसा लग रहा था कि उसे पता था कि सीसीटीवी कैमरे उसे देख रहे हैं और वो पुलिस को गुमराह करने के लिए लगातार लोकेशन बदलती जा रही थी.

इसके बाद उसे हौज खास मेट्रो स्टेशन पर गेट नंबर 1 से बाहर निकलते देखा गया. वहां से पंचशील फ्लाईओवर के पास एक ऑटो-रिक्शा में बैठकर वो निकल गई. वहां कम दृश्यता और क्षेत्र में सीसीटीवी कवरेज की कमी के बावजूद पुलिस ने किसी तरह से ऑटोरिक्शा को ट्रैक करने में कामयाब हासिल कर ली. उसके ड्राइवर का पता लगाया गया.

पुलिस पूछताछ के दारौन ड्राइवर ने बताया कि उसने महिला को मालवीय नगर के पास गुलक वाली गली में छोड़ा था. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी महिला की पहचान कर ली. उसके पास से नवजात बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया. पुलिस महिला से पूछताछ के साथ इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement