महिलाएं सुरक्षित माहौल में सफर कर सकें, इसके लिए कई राज्यों में महिलाओं के लिए खास तरह की ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू की गई है. इसी तरह की एक खास बस सर्विस झारखंड की राजधानी रांची में भी शुरू हो गई है. इसका किराया भी काफी किफायती रखा गया है. इस बस से महिलाएं सिर्फ 5 रुपए में 7 किलोमीटर तक का सफर कर सकेंगी. इस बस की एक खास बात ये भी है कि इसमें कंडक्टर भी महिला ही होगी. ऐसा इसलिए ताकि सफर के दौरान महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें.
अभी ऐसी दो बस शुरू हुई हैं
ये बस सर्विस महिलाओं के लिए शुक्रवार से शुरू हो गई है. इस पिंक सिटी बस सर्विस नाम दिया गया है. रांची के मेयर आशा लकड़ा ने इसकी शुरुआत की. इस दौरान मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि अभी ऐसी दो बस की शुरुआत की जा रही है. बाद में ऐसी 10 बसें और शुरू की जाएंगी.
उन्होंने बताया कि ये बस रोज सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे तक चलेगी. ये बस कचहरी चौक से लेकर बिरसा चौक तक यानी 7 किलोमीटर तक जाएगी. इसके लिए महिलाओं से किराए के तौर पर 5 रुपए लिए जाएंगे.