मुहर्रम को लेकर झारखंड में इस बार सख्त नियम लागू किए गए हैं. राज्य सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति न रोकने का फैसला लिया है. इसके तहत मुहर्रम जुलूस के दौरान भी बिजली नहीं काटी जाएगी और सभी व्यवस्थाएं पूरी सतर्कता से की जाएंगी.
बिजली विभाग ने विशेष एसओपी तैयार किया है, जिसके अनुसार अब मुहर्रम में 13 फीट से ऊंचा ताजिया नहीं निकाला जा सकेगा. सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर ने जानकारी दी कि इस निर्णय के पीछे सुरक्षा कारण हैं.
त्योहारों के दौरान नहीं जाएगी बिजली
2023 में बोकारो के खेतको गांव में ताजिया जुलूस के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से 13 लोग झुलस गए थे, जिनमें से 5 की मौत हुई थी. इसी तरह की घटनाओं की आशंका से पहले बिजली काट दी जाती थी, जिससे अस्पतालों और अन्य संस्थानों में परेशानी होती थी.
मुहर्रम में 13 फीट से ऊंचा ताजिये पर रोक
अब हर जुलूस में बिजली विभाग की मेंटेनेंस टीम तैनात रहेगी. बरसात को देखते हुए पोल पर 6 फीट तक प्लास्टिक चढ़ा दिया गया है ताकि अर्थिंग से कोई खतरा न हो. मुहर्रम कमेटियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे ताजिया की ऊंचाई 13 फीट तक ही रखें और हुड़दंगियों पर नजर रखें. हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह पहली बार है जब झारखंड में मुहर्रम पर बिजली की सप्लाई बनी रहेगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.