
झारखंड की राजधानी रांची में ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर वीरेंद्र राम के कई ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छापेमारी कर रही है. ईडी के अधिकारियों ने वीरेंद्र राम और आलोक रंजन नाम के व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दिल्ली, रांची और जमशेदपुर में वीरेंद्र राम का आलीशान मकान है.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने इंजीनियर वीरेंद्र राम के आठ एसयूवी, नई दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी में चार घरों सहित छह घरों की खोज की है. ईडी की छापेमारी के दौरान वीरेंद्र राम की करोड़ों रुपये की संपत्ति की मिली है.

छापेमारी के दौरान ईडी को भारी मात्रा में सोने और हीरे के जेवरात मिले हैं, जिनकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.करीब 50 लाख रुपये नगदी के साथ ही करोड़ों के निवेश की जानकारी भी मिली है.

ईडी की छापेमारी में यह भी पता चला कि वीरेंद्र राम ने अपने पिता गंगा राम के नाम पर चार करोड़ का मकान भी खरीदा था, जिसे आलीशान बनाने का काम चल रहा था. इसके अलावा वीरेंद्र राम के यहां से 8 महंगी गाड़ियों के अलावा छह आलीशान मकान भी मिले हैं.

गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 24 जगहों पर छापेमारी की थी. ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर वीरेंद्र राम के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. वह आरडब्ल्यूडी विभाग में इंजीनियर इन चीफ हैं.

2019 में एक छापे के दौरान जमशेदपुर में वीरेंद्र राम के ठिकाने से लगभग 2 करोड़ 45 लाख रुपये की भारी रकम बरामद की गई थी.