झारखंड (Jharkhand) के गुमला जिले की पुलिस ओर झारखंड जगुआर ने संयुक्त ऑपरेशन में प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. सुरक्षा बलों ने तीन हथियार भी बरामद किए हैं. एनकाउंटर के बाद एक AK47 और दो इंसास बरामद किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, गुमला पुलिस को खबर मिली थी कि घाघरा जंगल में जेजेएमपी के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए है और इस सूचना के आधार पर गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर का संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया.
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के आमने-सामने होने पर कई राउंड गोली चली और मुठभेड़ में JJMP के तीन नक्सलियों को मार गिराया गया. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों द्वारा जंगलों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
66 नक्सलियों का आत्मसमर्पण...
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के पांच ज़िलों में 66 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. यह आत्मसमर्पण बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर और सुकमा में हुआ, जहां पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इन विद्रोहियों को पनाह दी थी. इनमें से कई हाई-प्रोफाइल हमलों, जबरन वसूली नेटवर्क और हथियार प्रशिक्षण शिविरों में शामिल थे.
आत्मसमर्पित माओवादियों पर कुल इनाम 2.27 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिनमें से कई लंबे समय से भगोड़े हैं और सुरक्षाकर्मियों पर घात लगाकर हमला करने और बुनियादी ढांचे को हिंसक रूप से नुकसान पहुंचाने में शामिल थे.
यह भी पढ़ें: झारखंड के बोकारो में जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, एक जवान भी घायल
कांकेर में 13 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 5 महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं. इनमें एक कंपनी कमांडर भी शामिल था, जो उत्तरी बस्तर क्षेत्र में सामरिक अभियानों और रसद का काम संभालता था. अन्य कथित तौर पर ग्रामीणों से जबरन वसूली और सड़क खोलने वाली पार्टियों पर हमलों में शामिल थे. इस समूह पर घोषित कुल इनाम 62 लाख रुपये था.