झारखंड के बोकारो जिले के बिलियोटेरा-लालपनिया इलाके में बुधवार सुबह 209 कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया. हालांकि, अभियान के दौरान नक्सलियों की गोलीबारी में एक जवान भी घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि 209 कोबरा के कांस्टेबल प्राणेश्वर के चेहरे पर गोली लगी है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा जंगल में सुबह करीब 5.30 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी.
यह भी पढ़ें: ओडिशा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, मौके से गोला-बारूद और वॉकी-टॉकी बरामद
आईजी (बोकारो जोन) क्रांति कुमार गडिदेसी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार गिराया. इस गोलीबारी में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का एक जवान घायल भी हुआ है.
यह भी पढ़ें: बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में मारा गया 45 लाख का इनामी नक्सली भास्कर राव, AK-47 बरामद
वहीं, बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. मारे गए नक्सली के पास से एक AK-47 भी बरामद की गई है.