scorecardresearch
 

विनिवेश प्रस्ताव के बीच बोले जयंत सिन्हा- UPA राज में भिखारी था एअर इंडिया, महाराजा बनाएंगे

रांची में एक कार्यक्रम के दौरान सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार इसकी बेहतरी के लिए दिन रात काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया यूपीए की सरकार के दौरान भिखारी बन गया था लेकिन अब यह शानदार महाराजा बनेगा.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार एयर इंडिया को महाराजा बनाने की तैयारी में है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की वजह से एयर इंडिया की हालत भिखारियों की तरह हो गई थी.

रांची में एक कार्यक्रम के दौरान सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार इसकी बेहतरी के लिए दिन रात काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया यूपीए की सरकार के दौरान भिखारी बन गया था लेकिन अब यह शानदार महाराजा बनेगा.

एक सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि एयर इंडिया की हिस्सेदारी बेचने के लिए नीलामी प्रक्रिया का आयोजन होगा. जिसमें सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को 76 फीसदी हिस्सेदारी दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इच्छुक कंपनियों को इस नीलामी में हिस्सा लेने से पहले सरकार द्वारा तय की कई मापदंडों पर खड़ा उतरना होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि कर्ज में डूबी एयर इंडिया की 76 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने और इसके प्रबंधन को निजी हाथों में देने की योजना सरकार ने पेश की थी.

Advertisement
Advertisement