scorecardresearch
 

Jharkhand: चंद रुपए के लिए दोस्त बना हैवान, गोली मारकर की हत्या, 48 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार  

रामगढ़ में 21 जनवरी को भारत फाइनेंस कंपनी में गोलीकांड की घटना घटी थी. इसमें सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस जांच के दौरान पता चला कि अभिजीत राणा ने अपने सहकर्मी को गोली मार हत्या कर दिया है और वह फरार है. इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी गिरिडीह में छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

झारखंड के रामगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने महज चंद रुपए की लेनदेन को लेकर अपने दोस्त के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.  

मामला वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के चैनपुर का है. यहां एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में 21 जनवरी को अभिजीत राणा ने अपने सहकर्मी दोस्त शोएब अंसारी को महज चंद रुपए की लेन देन को लेक सिर में गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दोस्त फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में 16 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या, तीन दिन पहले दोस्त ले गया था अपने साथ

मृतक मांडू थाना क्षेत्र के बालसगरा गांव का रहने वाला

मृतक शोएब अंसारी मांडू थाना क्षेत्र के बालसगरा गांव का रहने वाला था. मृतक शोएब की मां नियाज बेगम ने बताया कि मेरा दुनिया में उसके सिवा और कोई नहीं था. उस दिन रविवार को बार-बार ऑफिस से फोन करके मेरे बेटे को बुलाया गया था.

परिजनों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की थी मांग 

Advertisement

इस घटना के बाद मृतक के परिजन और गांव वालो ने वेस्ट बोकारो ओपी परिसर में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी. साथ ही सोमवार को हंगामा भी किया.

मामले में एसडीपीओ ने कही ये बात

मंगलवार देर शाम इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 21 जनवरी की शाम अपने एक साथी को सिर में गोली मार कर फरार हो गया था. यह घटना वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के चैनपुर में उस वक्त घटी, जब फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले मृतक शोएब अंसारी और अभिजीत राणा के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर आपस में झगड़ा हो गया.

मृतक और आरोपी दोनों भारत फाइनेंस कंपनी में काम करते थे. गिरफ्तार आरोपी अभिजीत राणा के पास से एक देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस के साथ कैमरे का डीवीआर को भी पुलिस ने बरामद किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement