झारखंड के हजारीबाग में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. ये घटनाएं जिले के पदमा और चर्चु प्रखंड में हुईं, जिससे इलाके में मातम पसरा हुआ है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पदमा प्रखंड में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई, जिनमें दो चचेरे भाई भी शामिल हैं. मृतकों की पहचान शिव पूजन साव, अजय साव और सुरज कंडू के रूप में हुई है. ये तीनों लोग मवेशी चरा रहे थे और बारिश के दौरान पास के एक झोपड़ी के नीचे शरण लिए हुए थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
वहीं, चर्चु गांव में हुई एक अन्य घटना में गंगो किस्कू नामक व्यक्ति की जान चली गई. वे जंगल में लकड़ी चुनने गए थे, जब उन पर बिजली गिर गई. इन सभी मृतकों के शवों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिला प्रशासन ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का आकलन शुरू कर दिया है.
इस त्रासदी के बाद पदमा और चर्चु क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त नैंसी सहाय से मुलाकात की और मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की. उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम को नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.
इधर, इचक थाना क्षेत्र में एक 60 साल की महिला मालती देवी पर बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के समय वह खेत में काम कर रही थीं. उन्हें भी शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है.
मौसम विभाग ने झारखंड के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में भी तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.