scorecardresearch
 

रांची के शख्स का गजब कारनामा, घर की छत पर बनवा दी विशाल फुटबॉल

रांची का रहने वाला एक शख्स फुटबॉल को लेकर इतना दीवाना है कि उसने लाखों रुपये खर्च कर अपने घर की छत पर एक विशाल फुटबॉल बनवा दी. अब लोग दूर दूर से इस फुटबॉल को देखते आते हैं और सेल्फी लेकर चले जाते हैं.

Advertisement
X
शख्स ने बनाई घर की छत पर विशाल फुटबॉल
शख्स ने बनाई घर की छत पर विशाल फुटबॉल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर की छत पर बना दी विशाल फुटबॉल
  • फुटबॉल बनाने के लिए खर्च किए लाखों रुपये

कोरोना के समय लॉकडाउन में जहां लोगों का ज्यादातर समय घर पर गुजरा, तो वहीं उनके मन में नए-नए आइडिया भी आते रहे. ऐसा ही कुछ अनोखा आइडिया जब फुटबॉल प्रेमी अब्दुल रशीद के मन में आया तो उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर मकान की छत पर विशाल फुटबॉल बनवा दी. लोग दूर दूर से इस फुटबॉल को देखने आ रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. 

घर की छत पर बनवा दी विशाल फुटबॉल  

रांची के रहने वाले अब्दुल रशीद फुटबॉल के गजब दीवाने हैं. उनकी इस दीवानगी के चर्चा पूरे शहर में है. दरअसल उन्होंने कोरोना लॉकडाउन के समय में लाखों रुपये खर्च कर अपने घर की छत पर एक विशाल फुटबॉल बनवा दी. अब जो भी उनके यहां से गुजरता है, तो उनके घर की तरफ जरूरत देखता और सेल्फी लेता है.  

फिट रहने के लिए फुटबॉल खेलना जरूरी 

फुटबॉल प्रेमी होने के नाते अब्दुल रशीद खुद को फिट रखने के लिए हर दिन सुबह-शाम फुटबॉल खेलते हैं. स्वास्थ्य के प्रति जागरुक अब्दुल रशीद युवाओं से खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील करते हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन के कारण बच्चे पढ़ाई-लिखाई के लिए मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल करें और खाली समय में शारीरिक मेहनत कर खुद को फिट रखें. 

Advertisement

घर की छत पर फुटबॉल बनाने से मिली पहचान 

फुटबॉल के प्रति अब्दुल रशीद की दीवानगी अब इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. अब्दुल को जानने वालों का कहना है कि अब्दुल को लंबे समय के संघर्ष के बाद पहचान मिली है. अब्दुल रशीद बेहद खुश हैं. वो चाहते हैं कि देश में जैसे क्रिकेट पॉपुलर है उसी तरह से फुटबॉल भी हो. 

 

Advertisement
Advertisement