scorecardresearch
 

कुएं में जहरीली गैस रिसाव से पिता-पुत्र की मौत, पलामू में 24 घंटे के अंदर पांच लोगों की मौत से मचा हड़कंप

पलामू जिले में बीते 24 घंटे में पांच दर्दनाक मौतों से शोक का माहौल है. लेस्लीगंज, हरिहरगंज और छतरपुर थाना क्षेत्रों में अलग-अलग हादसों में पिता-पुत्र की जहरीली गैस से मौत, महिला डाकपाल का शव कमरे में मिला, तालाब में किशोरी डूबी और दीवार गिरने से बुजुर्ग की जान चली गई. पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
X
पलामू में पांच मौत से मचा हड़कंप (Photo: Screengrab)
पलामू में पांच मौत से मचा हड़कंप (Photo: Screengrab)

झारखंड के पलामू जिले में बीते 24 घंटे के भीतर अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. लेस्लीगंज, हरिहरगंज और छतरपुर थाना क्षेत्रों से सामने आई इन घटनाओं ने पूरे जिले को झकझोर दिया है. 

लेस्लीगंज के हरतुआ गांव में एक कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. शंभू सिंह मोटर सुधारने के लिए कुएं में उतरे थे, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आए. उनके पिता विश्वनाथ सिंह उन्हें देखने नीचे उतरे, पर वह भी बाहर नहीं लौटे. दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. एक पुलिस जवान ने साहस दिखाते हुए कुएं में उतरकर शवों को बाहर निकाला.

अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत

दूसरी घटना में, लेस्लीगंज में 20 वर्षीय महिला डाकपाल का शव उसके किराये के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला. मृतका छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी और पिछले आठ महीनों से लेस्लीगंज पोस्ट ऑफिस में काम कर रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. हरिहरगंज में तालाब में नहाने गई दो सहेलियों में से एक किशोरी गहराई में चली गई और डूब गई. उसे बाहर तो निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

छतरपुर के उदयगढ़ गांव में एक पुरानी मिट्टी की दीवार गिरने से 55 वर्षीय बुजुर्ग राजदेव यादव की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब वे अपने मवेशियों को देखने गए थे. सभी घटनाओं की जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जा रही है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement