scorecardresearch
 

नौकरी के लालच में पत्नी ने पति को मरवाया, फिर थाने पहुंचकर करने लगी नाटक

धनबाद में रेल स्वास्थ्यकर्मी रामचंद्र यादव के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में हैरान करने वाली बात का खुलासा हुआ है. दरअसल, नौकरी के लालच में पत्नी ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार.
पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार.

झारखंड के धनबाद में दो दिन पहले रेल स्वास्थ्यकर्मी रामचंद्र यादव का शव मिला था. शव मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई गई थी. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने मृतक रामचंद्र की पत्नी और उसके एक परिचित दोस्त पिंटू कुमार साव को गिरफ्तार किया है.

हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अनुकंपा पर मिलने वाली नौकरी के लालच में पत्नी ने अपने परिचित के साथ षड्यंत्र रच कर पति की हत्या करवा दी.

मृतक की पत्नी ही आरोपी
बरवाअड्डा थाने में मीडिया से बात करते हुए डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय ने बताया कि दो दिन पहले रेल स्वास्थ्यकर्मी का शव मुर्राडीह जोरिया के समीप बरामद किया गया था. पुलिस ने पूरे मामले में जब तहकीकात की तो पता चला कि पूरे घटनाक्रम के लिए मृतक की पत्नी ही षड्यंत्रकारी है. उसी ने दोस्त पिंटू के सहयोग से पति को रास्ते से हटवाया है.

क्या है पूरा मामला?
11 दिसम्बर को रामचंद्र यादव ड्यूटी के लिए गोमो निकला था. लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं गया. इस बीच 11 दिसंबर को ही पिंटू ने उसे शराब पिलाकर कर उसकी हत्या कर दी. बाद में 14 दिसंबर को उसकी पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट बैंक मोड़ थाने में दर्ज कराई. पुलिस के सामने पत्नी ने ऐसा दिखाया जैसे वह पति के लिए काफी चिंतित है. उसके बाद 17 दिसंबर को रामचंद्र का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पत्नी और पिंटू के मोबाइल पर हुए कॉल डिटेल और दोनों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि पत्नी उसे रास्ते से हटा कर उसकी नौकरी को अनुकंपा के आधार पर स्वयं हथियाना चाहती थी. यही वजह है कि उसने अपने परिचित के साथ मिलकर साजिश रची और पति का काम तमाम करवा दिया.

Advertisement
Advertisement