scorecardresearch
 

नकली सोना गिरवी रख Bank of India को लगाया 1.29 करोड़ का चूना, लोन लेकर 28 लोग फरार

झारखंड के धनबाद में ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां किसी आम आदमी के साथ फ्रॉड नहीं हुआ है, बल्कि शातिरों ने बैंक को ही चूना लगा दिया. दरअसल, बैंक ऑफ इंडिया में कुछ लोगों ने नकली सोना गिरवी रखकर करीब 1.29 करोड़ का लोन ले लिया. इसके बाद किसी ने लोन की किस्त नहीं चुकाई. तब बैंक ने गिरवी रखे सोना का मूल्यांकन कराया. जांच में सोना नकली निकला.

Advertisement
X
बैंक ऑफ इंडिया धनबाद
बैंक ऑफ इंडिया धनबाद

धनबाद  में बैंक में नकली सोने के गहने रखकर कुछ लोगों ने बैंक से लोन उठा लिया और फरार हो गए. इस तरह बैंक को  1.29 करोड़ रुपया का ठगों ने चूना लगा दिया. यह मामला  सरायढेला के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)शाखा का है. बताया जाता है कि 2022 में 28 लोगों ने लोन लिया था. अब बैंक के मैनेजर ने लोन लेने वाले लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

 मिली जानकारी के अनुसार बैंक में 3.5 किलोग्राम नकली सोने के गहने गिरवी रखकर 1.29 करोड़ रुपए कर्ज लेकर 28 लोग फरार हो गए.  कुछ दिनों बाद तक जब कर्ज की वसूली नहीं हुई, तो बैंक ने गिरवी रखे सोने की जांच कराई. तब नकली सोना होने का खुलासा हुआ. इससे बैंक में हड़कंप मच गया.

32 लोगों के खिलाफ एफआईआर
सोना नकली निकलने के बाद बैंक ऑफ इंडिया सरायढेला शाखा के  प्रबंधक ने 32 लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी कराई है. इसके तहत 28 लोनधारक, तीन मूल्यांकनकर्ता और एक बैंककर्मी को नामजद आरोपी बनाया गया है.  बैंक के सीनियर मैनेजर ने सरायढेला थाना में  प्राथमिकी दर्ज कराई है. 

लोन वसूली के लिए जांच में नकली निकला सोना
बीआईओ सरायढेला शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विश्व प्रताप सिंह ने सरायढेला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, नकली गहनों के एवज में साल 2022 से जनवरी 2023 के दौरान कर्ज दिए गए. जब लोन धारकों ने पैसा जमा नहीं किया तो उनलोगों को  नोटिस दिया गया. इसके बाद भी जब कोई जबाब नहीं मिला. तब जाकर बैंक में गिरवी रखे सोने का मूल्यांकन किया गया. तब पता चला कि यह सारा  सोना नकली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement