scorecardresearch
 

साइबर एक्‍सपर्ट बनकर दर्जनभर थानेदारों को बनाया ‘मामू’

पुलिस, वर्दी वाला गुंडा के नाम से मशहूर है. पुलिस का नाम सुनते ही अपराधियों के छक्के छूट जाते हैं. लेकिन अपने को साइबर एक्सपर्ट बता कर एक ठग ने झारखंड पुलिस के एक दर्जन से ज्‍यादा थानेदारों से ठगी कर उनके छक्के छुड़ा दिए हैं.

Advertisement
X

पुलिस, वर्दी वाला गुंडा के नाम से मशहूर है. पुलिस का नाम सुनते ही अपराधियों के छक्के छूट जाते हैं. लेकिन अपने को साइबर एक्सपर्ट बता कर एक ठग ने झारखंड पुलिस के एक दर्जन से ज्‍यादा थानेदारों से ठगी कर उनके छक्के छुड़ा दिए हैं. साइबर एक्सपर्ट के हाथों ठगी के शिकार थानेदार शर्म से इस मामले में मुंह खोलने को तैयार नहीं थे, लेकिन स्थिति यह हो गयी कि दूसरे की रिपोर्ट लिखने वाले थानेदार खुद ठगी की रिपोर्ट लिखाने को मजबूर हो गए. साइबर एक्सपर्ट कीमती लैपटॉप आधे दाम पर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करके फरार हो गया. पीड़ित थानेदार के आवेदन पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामला धनबाद का है. 2013 के जनवरी में प्रदीप कुमार गुप्ता नामक एक शख्स ने धनबाद के वर्त्तमान एसपी आर.के. धान से संपर्क कर अपने को साइबर एक्सपर्ट बताते हुए जिले के थानेदारों को साइबर क्राइम रोकने के लिए ट्रेनिंग देने की बात कही. धनबाद के होटल कुकून और एसपी कार्यालय परिसर में पांच दिवसीय शिविर का आयोजन भी किया गया. इस शिविर में जिले के तमाम पदाधिकारियों सहित थानेदारों ने भाग भी लिया.

इस बीच साइबर एक्सपर्ट ने अपने को एक लैपटॉप कंपनी का प्रमोटर बताते हुए थानेदारों को आधी कीमत पर लैपटॉप दिलाने का झांसा दिया. एक दर्जन से अधिक थानेदारों ने 22-22 हजार रुपये भी दिए, बदले में ठग साइबर एक्सपर्ट ने उन्हें सादे कागजात पर रुपये लिए जाने की रिसीविंग भी दी. लेकिन पैसा देने के सात महीने बीत जाने के बाद भी थानेदारों को लैपटॉप नहीं मिल पाया. ठग प्रदीप से थानेदारों की लगातार मोबाइल पर बात होती रही और उन्हें लैपटॉप देने का आश्वासन भी मिलता रहा, लेकिन ठग का मोबाइल बंद होने के बाद थानेदारों को ठगे जाने का एहसास हुआ.

Advertisement

बिहार के अलवर जिले का रहने वाला यह ठग पुलिस की आंखों से अब ओझल हो गया है. ठगी के शिकार थानेदार अपने साथ हुई इस घटना के विषय में शर्म के मारे कुछ कहने से बचते रहे, लेकिन तीसरा थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने जब धनबाद थाने में ठगी का रिपोर्ट दर्ज कराई तो मामले का खुलासा हो गया. धनबाद थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. धनबाद एसपी की मानें तो ठग ने न केवल झारखंड के पुलिस अधिकारियों को ठगा है बल्कि बिहार में भी थानेदारों को चूना लगाया है. एसपी ने कहा कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

धनबाद के एसपी अनूप टी. मैथ्यू ने बताया, 'धनबाद के विभिन्न थानेदारों से चीटिंग की घटना हुई है. दीपक नामक व्यक्ति साइबर क्राइम रोकने के गुर सिखाने आया था, थानेदारों को कम दाम पर लैपटॉप दिलाने की चीटिंग की, पैसा लेकर लैपटॉप नहीं दिया है. पता चल रहा है कि धनबाद के अलावा झारखंड के अन्य जिलों और बिहार में भी पुलिस अधिकारियों के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. हमने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement