scorecardresearch
 

धनबादः रेडक्रॉस भवन में कोरोना की वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों का हंगामा, भूले सोशल डिस्टेंसिंग

झारखंड के धनबाद जिले के रेडक्रॉस भवन में शुक्रवार को वैक्सीन नहीं मिलने पर हंगामा मच गया. यहां वैक्सीन लेने आए लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे में मशगूल लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही भूल गए.

Advertisement
X
लोगों ने जमकर हंगामा किया.
लोगों ने जमकर हंगामा किया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेडक्रॉस भवन में लोगों का हंगामा
  • लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण (Coronavirus) को रोकने के लिए जिले भर में चल रही कोविड-19 वैक्सीनशन (Covid Vaccination) अभियान बदहाली और लापरवाही का शिकार होती जा रही है. एक ओर जहां वैक्सीन (Vaccine) की आपूर्ति में भारी कमी है. वहीं, वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए पहुंचने वाले लोगों को व्यवस्थित नहीं कर पाने से कई सेंटर पर अराजकता और हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

शहर के रेड क्रॉस भवन में शुक्रवार को ऐसी ही अराजक और बदहाल व्यवस्था दिखी. जब शहर के विभिन्न क्षेत्र से लोग वैक्सीन लेने पहुंचे, तो वहां व्यवस्था का अभाव दिखा. जिसकी वजह से भीड़ इकट्ठी होकर हंगामा करने लगी. जिससे वैक्सीनेशन अभियान में कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न हो गई. हंगामे में मशगूल लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही भूल गए. 

ये भी पढ़ें-- Corona Vaccine: वैक्सीनेशन की लंबी लाइनें न बन जाएं कोरोना संक्रमण का नया कारण? शहर-शहर मारामारी

लोगों का कहना है कि जिले में वैक्सीन की कमी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और वैक्सीनेशन से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा स्पष्ट नहीं करने की वजह से जिले में कई बंद सेंटर पर भी लोग पहुंच रहे हैं. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन स्थिति को स्पष्ट नहीं कर पा रही है, जिससे कई सेंटरों पर अनावश्यक भीड़ एकत्र हो रही है और वहां हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

Advertisement

जानकार बताते हैं कि अगर ऐसी ही अराजक स्थिति कायम रही, तो वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी संघर्ष में वैक्सीनेशन अभियान को गहरा धक्का लग सकता है. जिससे अभियान के विफल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement