scorecardresearch
 

कमोड में फन उठाकर खड़ा हो गया कोबरा... बाथरूम में ये नजारा देखते ही दहशत में भागा शख्स, Video

झारखंड के पाकुड़ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महेशपुर इलाके में एक घर के बाथरूम में जहरीला कोबरा निकल आया. यह देखते ही परिवार के होश उड़ गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई. गनीमत रही कि रेस्क्यू टीम ने समय रहते पहुंचकर कोबरा को पकड़ लिया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
कमोड से फन उठाकर खड़ा हो गया कोबरा. (Photo: Screengrab)
कमोड से फन उठाकर खड़ा हो गया कोबरा. (Photo: Screengrab)

झारखंड के पाकुड़ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर के टॉयलेट में जहरीला कोबरा सांप निकल आया. जैसे ही घर के मुखिया की नजर कोबरा पर पड़ी तो वे बाहर भागे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी. कुछ ही देर में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और 15 मिनट की मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ लिया. इस घटना के बाद आसपास के घरों में दहशत फैल गई. जब कोबरा पकड़ लिया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार, यह मामला महेशपुर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले विनोद भगत जब सुबह-सुबह अपने घर के बाथरूम में गए, तो वहां की दीवार के कोने में एक खतरनाक जहरीला कोबरा सांप कुंडली मारे बैठा था. यह सीन देखकर विनोद भगत सन्न रह गए और तुरंत बाहर भागे. परिवार के अन्य सदस्य भी दहशत में आ गए. पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई.

यहां देखें Video

परिवार ने तत्काल इस मामले की सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने सुरक्षा के उपाय अपनाते हुए कोबरा को पकड़ने का प्रयास शुरू किया. करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ लिया और घर से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें: उदयपुर के होटल के गार्डन में कोबरा सांपों का झुंड, एक साथ निकले 18 बच्चे और एक बड़ा सांप

Advertisement

कोबरा जैसा जहरीला सांप घर में मिलना बेहद खतरनाक है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में सांप देखे गए हों. मानसून के दौरान अक्सर ऐसे जहरीले जीव निकल आते हैं.

रेस्क्यू टीम द्वारा सांप को पकड़ने का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग डर से पीछे हटते नजर आ रहे हैं, वहीं रेस्क्यू टीम सांप को पकड़ने में जुटी है. वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि मानसून के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें. किसी भी परिस्थिति में वन विभाग को तुरंत सूचित करें. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने जब सांप को पकड़ लिया, तब जाकर स्थानीय लोगों और परिवार ने राहत की सांस ली. लोगों ने रेस्क्यू टीम की तत्परता और साहस की सराहना की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement