scorecardresearch
 

अटल से ज्यादा सीटें लाएंगे नरेंद्र मोदी, 100 से नीचे सिमटेगी कांग्रेस: आडवाणी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के मुताबिक बीजेपी इस बार के चुनाव में सीटों का रिकॉर्ड बनाएगी और कांग्रेस 100 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी. लालकृष्ण आडवाणी ने यह बात रविवार को रांची में कही.

Advertisement
X
फाइल फोटो: लाल कृष्ण आडवाणी
फाइल फोटो: लाल कृष्ण आडवाणी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के मुताबिक बीजेपी इस बार के चुनाव में सीटों का रिकॉर्ड बनाएगी और कांग्रेस 100 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी. लालकृष्ण आडवाणी ने यह बात रविवार को रांची में कही.

बीजेपी के दिवंगत नेता कैलाशपति मिश्र की स्मृति में जारी स्मारिका के लोकार्पण के मौके पर आडवाणी रविवार को रांची में थे. आडवाणी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की रैलियों में उमड़ रही भीड़ का एक बड़ा कारण संगठन, कायकर्ता और पुराने नेताओं की बेदाग छवि का होना है और इस बार बीजेपी को इतनी सीटें मिलेंगी, जितनी कभी नहीं मिलीं.

बीते कुछ दिनों से चल रहे विवादों को दरकिनार करते हुए आडवाणी रांची में आज अपने पुराने अंदाज में लौटते दिखे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बदहाली में पहुंचाने के पीछे खुद कांग्रेस पार्टी ही है. आडवाणी ने कहा कि कांग्रेसी शासनकाल में करोड़ों के घोटाले हुए और जनता इनसे त्रस्त है.

करीब एक घंटे तक चले अपने संबोधन में आडवाणी ने अपनी पुरानी स्मृतियों का भी खुलकर जिक्र किया जिसमें उनके आरएसएस में शामिल होने से लेकर 1952 में हुए पहले आम चुनाव तक की बातें शामिल थीं. इसी क्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल को उन्होंने सबसे उम्दा करार दिया.

Advertisement

इस कार्यक्रम के जरिए आडवाणी ने नरेंद्र मोदी के साथ विवाद को पीछे कर पार्टी की तरक्की की बात की. उन्होंने अपने भाषण में इस बात पर भी हैरत जताई की एक राज्य के निर्माण पर इतनी हाय-तौबा मचाई जा रही है जबकि बीजेपी के शासनकाल में तीन नए राज्य आराम से बना दिए गए. उन्होंने यह भी कहा कि नए राज्य के हिमायती है, वह चाहते हैं कि विदर्भ भी एक नया राज्य बने.

Advertisement
Advertisement