लालकृष्ण आडवाणी और बीजेपी नेतृत्व में फिर से तनातनी के आसार नजर आ रहे हैं. दरअसल, पार्टी आडवाणी को राज्यसभा भेजने की तैयारी में है, जबकि आडवाणी लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा जता चुके हैं. खबर है कि संघ ने भी पार्टी से 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को चुनाव में टिकट न देने की बात कही है.
जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेतृत्व चाहती है कि वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी लोकसभा चुनाव लड़ने की बजाय राज्यसभा की सदस्यता स्वीकार करें, लेकिन दोनों ही नेताओं ने चुनाव लड़ने को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है.
इंडिया टुडे समूह को मिली जानकारी के अनुसार आरएसएस अधिकारियों ने भी बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को सूचित किया है कि पार्टी 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को चुनाव में टिकट न दे. जाहिर है नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी को लेकर पूर्व में आडवाणी की बेरुखी झेल चुकी पार्टी के लिए ऐसे में मुश्किल की घड़ी आ गई है.
गौरतलब है कि 2009 के लोकसभा चुनाव में लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के गांधी नगर से, जबकि मुरली मनोहर जोशी ने यूपी के वाराणसी से चुनाव लड़ा था. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में इन दोनों सीटों से नरेंद्र मोदी को संभावित उम्मीदवार बताया जा रहा है.
इंडिया टुडे समूह ने बीजेपी के चार वरिष्ठ नेताओं से इस बारे में अलग-अलग बात की. चारों नेताओं ने स्वीकार किया कि पार्टी की इच्छा आडवाणी और जोशी को राज्यसभा भेजने की है.