scorecardresearch
 

बंगाल चुनावों के बाद अब झारखंड में 'कोबरा' की एंट्री, भाजपा सांसद के बयान से राजनीति गर्म

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सांसद निशिकांत दुबे सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने झारखंड के पूर्व डीजीपी एमवी राव को एक ट्वीट में टैग करते हुए कोबरा (नाग) कहा है. इस पर कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने उन्हें नसीहत दी है.

Advertisement
X
भाजपा नेता सांसद निशिकांत दुबे (फाइल फोटो)
भाजपा नेता सांसद निशिकांत दुबे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने दिया है बयान
  • पूर्व DGP को कहा- 'वे कोबरा हो गए हैं'
  • अफसरों के साथ भेदभाव का लगाया आरोप

बंगाल चुनाव के बाद अब झारखंड़ में भी कोबरा शब्द सियासी गलियारों में सुर्खियों का विषय बना हुआ है. हालांकि इस बार ये शब्द एक पुलिस अधिकारी के लिए एक BJP नेता ने इस्तेमाल किया है.

BJP सांसद निशिकांत दुबे अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहे हैं. एक बार फिर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सांसद निशिकांत दुबे सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने झारखंड के पूर्व डीजीपी एमवी राव को एक ट्वीट में टैग करते हुए कोबरा (नाग) कहा है. इस पर कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने उन्हें नसीहत दी है कि वे झारखंड के अधिकारियों की चिंता न करें तो वहीं जेएमएम ने इसे गंभीरता से नहीं लेने की बात कही है.

सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'इस सरकार के आयरन हैंड एमवी राव जी अब नाग यानी कोबरा हो गए हैं? सरकार के सभी शुभचिंतक अधिकारियों के लिए यह सबक है. हमारे मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के चहेते अधिकारी अनुराग गुप्ता जी ईमानदार होकर भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. यह झारखंड है, कानून सम्मत कार्य कीजिए, खुश रहिए.

Advertisement

कोडरमा: दोस्त की हत्या के मामले में ट्रेनी DSP गिरफ्तार, परिजन बोले- सट्टेबाजी को लेकर था विवाद

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट से उन अधिकारियों की नसीहत देने की कोशिश की है जो खुद को सत्ता और सीएम हेमंत के करीब समझते हैं. सांसद का ये ट्वीट उन अधिकारियों के लिए चेतावनी है कि वो भ्रम में न रहें, क्योंकि जब एमवी राव को पलक झपकते ही डीजीपी से हटाकर होमगार्ड विभाग भेजा जा सकता है. तो दूसरे अधिकारी समझ लें. अनुराग गुप्ता का जिक्र कर सांसद ने ये बताने कि कोशिश की है कि जो आईपीएस अधिकारी अभी सत्ता के करीब हैं सरकार बदलने के बाद उनका भी वही हश्र होगा.

कांग्रेस ने कहा- झारखंड के अधिकारियों की चिंता ना करें 

निशिकांत दुबे के ट्वीट पर कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ये ट्वीट केंद्र में मंत्री नहीं बन पाने के बाद की हताशा है. इरफान अंसारी ने कहा कि निशिकांत दुबे को झारखंड के अधिकारियों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा राज्य में जनता का शासन चल रहा है और जो भी गलती करेगा सरकार उस पर कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व डीजीपी की लैंग्वेज जनता को पसंद नहीं आई, इसलिए सरकार ने उन्हें डीजीपी पद से हटा दिया. इधर जेएमएम के कई नेताओं ने निशिकांत दुबे के बयान पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. कई मंत्रियों और झामुमो नेताओं ने ट्वीट को गंभीरता से नहीं लेने की बात कही है,

Advertisement

एमवी राव ने भी ट्विटर दर्द किया बयां 

एमवी राव को प्रभारी डीजीपी पद से हटाए जाने पर एमवी राव ने भी ट्विटर अपने दर्द को बयां किया था, उन्होंने लिखा था कि 'मैं उन सब का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे झारखंड पुलिस के डीजीपी के रूप में अपनी भूमिका में अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही यह भी लिखा कि मैं उनका भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे काम करने के दौरान सतर्क रहने और बेहतर करने के लिए मेरी आलोचना की. मैं उनका सबसे ज्यादा आभारी हूं जिन्होंने मेरे खिलाफ जहर उगला'.

एमवी राव अपने कई बयानों को लेकर विवाद में थे. खासकर तब जब CM काफिले पे हमला हुआ था तो DGP ने उपद्रवियों को आयरन हैंड से कुचलने वाले बयान दिए थे. इसके बाद उनकी बहुत ज्यादा आलोचना हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement