सिरफिरे आशिक की सनक का शिकार बनी अंकिता सिंह के परिवार से मिलने के लिए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा दिल्ली से झारखंड के दुमका जाएंगे. साथ ही मृतका के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी देंगे. इस दौरान गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहेंगे.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बुधवार को दिल्ली से दुमका जाएंगे. वे यहां अंकिता सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे. साथ ही कपिल मिश्रा पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान करेंगे. कपिल मिश्रा के साथ सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहेंगे. कपिल मिश्रा अंकिता के परिवार की मदद के लिए फंड जुटा रहे हैं. इसकी जानकारी मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.
पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने लिखा, ''Ankita : Brave daughter of a poor Father, एक निर्धन पिता की बहादुर बेटी अंकिता, परसों हम अंकिता के परिवार से मिलने जाएंगे जिस माता पिता की बेटी यूं छीन ली जाएं उनका दर्द कितना असहनीय होगा. आइए मिलकर इस परिवार का सहारा बनें.''
Ankita : Brave daughter of a poor Father
एक निर्धन पिता की बहादुर बेटी अंकिता
परसों हम अंकिता के परिवार से मिलने जाएँगे
जिस माता पिता की बेटी यूँ छीन ली जाएँ उनका दर्द कितना असहनीय होगा
आइए मिलकर इस परिवार का सहारा बनें
Click to Help : https://t.co/stdYoQh7Hq— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 29, 2022
अंकिता की मौत के बाद से झारखंड सरकार पर बीजेपी नेताओं का वार लगातार जारी है. झारखंड के पूर्व सीएम और झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी अंकिता के परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद बाबूलाल मरांडी जमकर झारखंड सरकार पर बरसे.
मरांडी ने कहा कि बीजेपी पार्टी और राज्य अंकिता के परिवार के साथ है. साथ ही उन्होंने कहा कि '' अंकिता को बचाया जा सकता था यदि सरकार हस्तक्षेप करती तो. निर्भया को सिंगापुर ले जाया गया था. क्या उसकी (अंकिता) सहायता नहीं की जा सकती थी?''
बता दें कि अंकिता की मौत के बाद झारखंड सरकार द्वारा 10 लाख रुपये का मुआवजा अंकिता के परिवार को दिया गया है. अंकिता के पिता ने मुआवजा मिलने पर कहा, यदि ये मुआवजा पहले दे दिया जाता तो अंकिता का बेहतर इलाज कराया जा सकता था.आज वो हमारे बीच होती.