scorecardresearch
 

कांपते पैरों से खतरनाक जर्जर पुलिया पार करती दिखी वृद्धा, वायरल वीडियो ने उजागर कर दी जनता की मजबूरी

Bokaro Video Viral: वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि वृद्धा बेहद कमजोर और कांपते हुए पैरों के साथ, जान जोखिम में डालकर नहर पर बनी एक लोहे के पुलिस के सहारे नहर को पार कर रही है.

Advertisement
X
जंग लगे ढांचे पर चलने को मजबूर लोग.
जंग लगे ढांचे पर चलने को मजबूर लोग.

Jharkhand News: बोकारो जिले के चांपी पंचायत से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वृद्ध महिला जर्जर लोहे के पुल के सहारे नहर को पार करते हुए देखी जा सकती है. यह दृश्य न केवल खौफनाक है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की भयावह स्थिति को भी उजागर करता है.

वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि वृद्धा बेहद कमजोर और कांपते हुए पैरों के साथ जान जोखिम में डालकर एक जर्जर लोहे के पुल के सहारे नहर को पार कर रही है.

यह नहर तेनु डैम से बोकारो स्टील प्लांट के कूलिंग पौंड तक जाती है, जिसकी लंबाई लगभग 40 किलोमीटर है. नहर के दोनों ओर कई गांव बसे हैं और ग्रामीणों के आवागमन के लिए विभिन्न स्थानों पर पुल और पुलिया बनाई गई हैं.

वायरल वीडियो जिस स्थान का है, वह चांपी पंचायत और गरवा टांड पंचायत के बीच का हिस्सा है, जहां लोहे का एक पुराना पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. पुल की सतह खत्म हो चुकी है और अब केवल एंगल और जंग लगे ढांचे के सहारे लोग उस पर चलने को मजबूर हैं. यह पुलिया अब दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. 

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रास्ता गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है और वैकल्पिक रास्ता काफी लंबा होने के कारण लोग समय बचाने के लिए इस खतरनाक पुल से ही आना-जाना कर रहे हैं.

इस गंभीर समस्या को लेकर 'X' पर बोकारो के उपायुक्त और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग कर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है. लोगों का कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यहां कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

ग्रामीणों की मांग है कि क्षतिग्रस्त पुल को तत्काल बंद किया जाए या ध्वस्त कर दिया जाए. ग्रामीणों की सुरक्षित आवाजाही के लिए वैकल्पिक मजबूत पुल का निर्माण कराया जाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement