झारखंड के रामगढ़ जिले में शनिवार को एक बंद पड़ी कोयला खदान में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र के कर्मा इलाके में तड़के एक बंद कोयला खदान का हिस्सा ढह गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. हालांकि स्थानीय लोगों ने पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले तीन शवों को वहां से हटा लिया.
पुलिस के अनुसार यह घटना सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) की बंद पड़ी खदान में अवैध खनन के दौरान हुई. रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने बताया कि CCL के पास खुद की सुरक्षा व्यवस्था है ताकि ऐसे अवैध खनन को रोका जा सके, लेकिन हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग दिया.
कुजू पुलिस आउटपोस्ट के प्रभारी अशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि अभी भी कुछ लोगों के मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है. घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव का माहौल है. कई ग्रामीणों ने CCL कर्मा परियोजना कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और हादसे की जिम्मेदारी तय करने की मांग की.
इधर, झारखंड भाजपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह हादसा नहीं हत्या है, भ्रष्ट और निकम्मी सरकार की लापरवाही का नतीजा है, जो दिनदहाड़े चल रहे अवैध कारोबार को नजरअंदाज कर रही है.' मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि CCL द्वारा बंद की गई खदान को कोयला माफिया ने दोबारा खोल दिया था, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ.